High Definition Standard Definition Theater
Video id : QI9235H987I
ImmersiveAmbientModecolor: #eee8e7 (color 1)
Video Format : (720p) openh264 ( https://github.com/cisco/openh264) mp4a.40.2 | 44100Hz
Audio Format: 140 ( High )
PokeEncryptID: 4e42c164a424a0bcede45284fe97c9e443e38f0601735c070233386a4f8a8f801fc83045b9523a985cfe9c1044ec44a3
Proxy : cal1.iv.ggtyler.dev - refresh the page to change the proxy location
Date : 1732559455783 - unknown on Apple WebKit
Mystery text : UUk5MjM1SDk4N0kgaSAgbG92ICB1IGNhbDEuaXYuZ2d0eWxlci5kZXY=
143 : true
उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण आयोजित**निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव
Jump to Connections
0 Views • Nov 10, 2023 • Click to toggle off description
विधानसभा चुनाव 2023
उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण आयोजित
निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपादित करने के लिए चुनाव आयोग प्रतिबद्ध-जिला निर्वाचन अधिकारी
व्यय पर्यवेक्षकों ने भी दिए उम्मीदवारों , प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब

बीकानेर, 10 नवंबर। विधानसभा आम चुनाव 2023 के तहत अभ्यर्थी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव खर्च सीमा, आदर्श आचार संहिता, एमसीएमसी सहित अन्य व्यावहारिक जानकारियां देने के लिए शुक्रवार को सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि लोकतंत्र को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव संपादित करवाना संबंधित एजेंसियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है। निर्वाचन आयोग द्वारा जो ज़िम्मेदारियां सौंपी गई हैं उनका अक्षरशः पालन सुनिश्चित करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा खर्च की सीमा निर्धारित की गई है उसके अनुरूप ही व्यय किया जाए। सभी अभ्यर्थियों को चुनाव लड़ने के लिए बराबर का अवसर मिले यह सुनिश्चित करवाया जाएगा।
आपराधिक रिकॉर्ड के संबंध में 23 नवम्बर 2023 तक 3 बार करना होगा प्रकाशन एवं प्रसारण
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की अनुपालना में आयोग ने अभ्यर्थियों के आपराधिक रिकॉर्ड यदि कोई हो तो उन्हें प्रसारित प्रकाशित करवाने के निर्देश दिए हैं।
अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों को सी-1 एवं सी-2 प्रारूप में तीन बार प्रकाशन करवाना होगा। प्रथम प्रकाशन 10 नवंबर 2023 से 13 नवंबर 2023 के बीच, द्वितीय प्रकाशन 14 नवंबर 2023 से 17 नवबर 2023 के बीच तथा तृतीय प्रकाशन 18 नवंबर 2023 से चुनाव प्रचार की अंतिम तिथि तक ( 23-11-2023 तक) करवाना होगा। सी-1 प्रारुप में अभ्यर्थियों को एवं सी-2 प्रारूप में राजनीतिक दलों को यह सूचना प्रकाशित करवानी होगी। इसी प्रकार विभिन्न टीवी चैनल में भी इनका प्रसारण करवाना होगा, जिसकी समयावधि प्रातः 8 से रात्रि 10 बजे के बीच न्यूनतम 7 सैकंड के लिए की जानी आवश्यक होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने ईवीएम कमिश्निंग, द्वितीय रेंडमाइजेशन की जानकारी दी, होम वोटिंग के बारे में बताया और कहा कि सभी उम्मीदवार होम वोटिंग के दौरान मतदान कार्मिकों के दल के साथ अपने प्रतिनिधि को भेज सकते हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से निगरानी की जाएगी अभ्यर्थी भी इस पर निगरानी रख सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 में मतदान का समय बढ़ाया गया है। मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होकर तक सायं 6 बजे तक होगा।
व्यय पर्यवेक्षकों ने राजनीतिक दल प्रतिनिधियों और उम्मीदवारों को खर्चे पर की जा रही निगरानी प्रावधानों, प्रक्रिया इत्यादि के संबंध में अवगत कराया। व्यय पर्यवेक्षक भरत रामचंद्र ने कहा कि सभी प्रत्याशी निर्धारित फॉर्मेट में सूचना उपलब्ध करवाएं। स्वयं भी रजिस्टर का संधारण करें।
व्यय पर्यवेक्षक सुरेश ए ने कहा कि एफ एस टी, एस एस टी, सेक्टर अधिकारियों के माध्यम से चुनाव खर्च पर निगरानी की जा रही है यदि शिकायत मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
व्यय पर्यवेक्षक किरण डी ने कहा कि अवैध नकद, शराब व अन्य सामग्री वितरित की शिकायत स्पेसिफिक सूचना के साथ सी विजिल एप पर अथवा व्यक्तिगत रूप से पर्यवेक्षकों से मिलकर भी की जा सकती है।
पर्यवेक्षकों ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और उम्मीदवारों से चुनाव खर्च निर्देशिका हिंदी में भी उपलब्ध करवाई जाए।
मास्टर ट्रेनर्स वाई बी माथुर, एस एल राठी, विपिन चन्द्र सक्सेना द्वारा विस्तार से नियमों की जानकारी दी गई और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सवालों के प्रत्युत्तर दिए गए।
Metadata And Engagement

Views : 0
Genre: News & Politics
Uploaded At Nov 10, 2023 ^^


warning: returnyoutubedislikes may not be accurate, this is just an estiment ehe :3
Rating : 0 (0/0 LTDR)

0% of the users lieked the video!!
0% of the users dislieked the video!!
User score: 0.00- Overwhelmingly Negative

RYD date created : 2024-11-25T18:30:55.1178086Z
See in json
Tags
Connections
Nyo connections found on the description ;_; report an issue lol

0 Comments

Top Comments of this video!! :3

Go To Top