✔️ दोस्तों मेरा नाम सरवन है। और मेरी पत्नी का नाम देवश्री है।
18 नवंबर 2018 को हमने लव मेर्रिज किया था।
मेरा एक छोटा सा मुर्गी फार्म है।
जो हमारी रोजी रोटी है।
15 जून 2022 को जब घर का बटवारा हो रहा था।
तब हमने घर का हिस्सा छोड़ फार्म की जमीन लेने का प्रस्ताव घर वालो के सामने रखा।
ऐसा इस लिये की अगर फार्म की जमीन का बटवारा होता है तो फार्म नही रहेगा क्योंकि जमीन कम पड़ जाएगी।
घर वालों ने हमारे प्रस्ताव को स्विकार करते हुये 1जनवरी 2023 तक का समय दिया।
फार्म की जमीन पर घर बना कर शिप्ट होने का।
जब हमने लव मैरिज लाइफ वलोगस सुरु किया था।
तब हमारे पास 6 महीने 5 दिन थे
जिसमे हमें फार्म की जमीन पर अपना घर बना कर शिप्ट होना है।
आर्थिक अवस्था सही न होने से हम अपने दातों का इलाज नही कर सके और कुछ कर्जा है जो चुकाना है।
लेकिन हमने जिंदगी से हार नही मानी।
मैं और मेरी पत्नी अपना घर बनाने के लिये संघर्ष कर रहे है।
जो आपको Love marriage life blogs में देखने को मिलेगा।
🙏अगर आप हमारा घर बनाने में कुछ मदत करना चाहते है तो हमारे चैंनल को Subscribe करें।
🙏हमारे चैंनल में आने के लिये धन्यवाद🙏